मध्यप्रदेश: देवास के माता टेकरी पर नवरात्रि में 38 लाख रुपए का चढ़ावा - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Tuesday, October 19, 2021

मध्यप्रदेश: देवास के माता टेकरी पर नवरात्रि में 38 लाख रुपए का चढ़ावा

मध्यप्रदेश: देवास के माता टेकरी पर नवरात्रि में 38 लाख रुपए का चढ़ावा


By - Ankita Varma Datta

मध्यप्रदेश के देवास में स्थित माता टेकरी पर नवरात्रि में भक्तों ने करीब 38 लाख रुपए का दान दिया। इसके अलावा दो अलग जगहों से नकद राशि दी गई है, जिस हिसाब से करीब 41 लाख रुपए की गणना हुई है। चढ़ावे में सोने-चांदी के जेवरात भी हैं। रोचक बात तो यह है कि दान पेटी से चिट्ठियां भी निकलीं हैं जिनमें भक्तों ने मां से अर्जी लगाई है तो कुछ ने मनोकामना पूरी होने पर धन्यवाद दिया है।


नवरात्रि के बाद सोमवार को माता टेकरी की दान पेटियां खुलीं थीं। राजस्व अमले की टीम इस काम में जुटी थी। मां  तुलजा भवानी और चामुंडा माता के दरबार की दान पेटियां खोली गईं । 80 से ज्यादा पटवारियों की टीम गणना में जुटी थी। सोमवार को जहां चामुंडा माता मंदिर की सात पेटियां खुली थीं तो मंगलवार को तुलजा भवानी माता मंदिर की मुख्य दानपेटी सहित पांच अन्य दानपेटी खोली गई।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();