UP Chunav: निषादों के सहारे फिर यूपी की सत्ता पाने का सपना देख रही BJP - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Sunday, December 19, 2021

UP Chunav: निषादों के सहारे फिर यूपी की सत्ता पाने का सपना देख रही BJP

 



By - Tanuj Kumar


देश के सबसे बड़े सूबे की सत्ता पर दोबारा से काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी के मद्देनजर सियासी समीकरणों को साधते हुए राजधानी के रमाबाई मैदान में सरकार बनाओ-अधिकार पाओ के बैनर तले निषाद समाज को साधने की कोशिश की गई।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं MLC संजय निषाद की अगुवाई में आयोजित हुई महारैली में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Adityanath) समेत तमाम नेता मौजूद रहे। मंच से भीड़ देखकर अमित शाह ने 300 सीटों का नारा दिया। साथ ही निषाद समाज के कार्यकर्ताओं से गली-गली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi) का संदेश पहुंचाने की अपील की।


आरक्षण का ऐलान न होने से रैली में आए लोगों में रोष



बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से गठबंधन टूटने के बाद 2022 में यूपी का चुनाव फतह करने के लिए बीजेपी ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया। दोनों पार्टियों के बीच आरक्षण को लेकर ही गठबंधन पर बात बनी थी।

इस मुद्दे को लेकर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी कर चुके हैं। वहीं, पहली बार दोनों दलों की शुक्रवार को हुई इस संयुक्त महारैली के दौरान ये माना जा रहा था कि गृहमंत्री अमित शाह मंच से आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();