मंगल गृह पर नासा ने खोजा ज्वालामुखीय लावा - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Thursday, December 16, 2021

मंगल गृह पर नासा ने खोजा ज्वालामुखीय लावा

By- Tanuj Kumar  अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के परसिवरेंस रोवर (Perseverance rover) ने मंगल ग्रह (Mars) पर एक हैरान करने वाली खोज की है. रोवर के नवीनतम नतीजों के पता चलता है कि वह जिस जगह घूम रहा है, वो ज्वालामुखीय लावा (Volcanic lava) से बना हुआ है. परसिवरेंस रोवर 10 महीने पहले मंगल ग्रह पर लैंड हुआ था. इस मिशन पर नजर रखने वाले वैज्ञानिकों ने कहा कि ये खोज पूरी तरह से अप्रत्याशित थी. अभी तक वैज्ञानिकों का मानना ​​था कि रोवर ने जिन स्तरित चट्टानों की तस्वीरें लीं, वे तलछटी थीं. इस खोज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. NASA की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) ने कहा कि इस खोज में लाल ग्रह (Red Planet) के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं की सटीक तारीख बताने की क्षमता है. JPL ने कहा कि परसिवरेंस रोवर जहां जेजेरो क्रेटर (Jezero Crater) की चट्टानों पर अपनी खोजों को अंजाम दे रहा है. वहां पानी की मौजूदगी के सबूत रहे हैं. इसने बताया कि कुछ चट्टानों में कार्बनिक मॉलिक्यूल भी होते हैं. न्यू ऑरलियन्स में अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन (American Geophysical Union) फॉल साइंस मीटिंग में एक समाचार ब्रीफिंग में नतीजों की घोषणा की गई.

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();