कांग्रेस विधायक ने की कर्नाटक विधानसभा में अभद्र टिपण्णी, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Thursday, December 16, 2021

कांग्रेस विधायक ने की कर्नाटक विधानसभा में अभद्र टिपण्णी, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

By- Mohd Badar कर्नाटक में कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक आर रमेश कुमार ने गुरुवार को महिलाओं को लेकर ऐसी भद्दी बात कर दी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबाल मार रहा है. दरअसल, विधायक रमेश कुमार ने विधानसभा के अंदर कहा- ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और उसके मजे लो.’ ट्विटर पर जब से इसका वीडियो सामने आया है, सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हैरानी की बात है कि जिस वक्त कांग्रेस के विधायक जी सीना फुला कर ये विवादित बातें कर रहे थे, तब विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी इस पर कार्रवाई करने की बजाए जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए नजर आए. लोग इस बात को लेकर कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को भी खूब लताड़ रहे हैं. लोगों ने सार्वजनिक माफी की मांग की है. एक यूजर का कहना है कि यह लोकतंत्र के मंदिर और नारित्व का घोर अपमान है. विधायक और विधानसभा अध्यक्ष दोनों पर ही कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये उस पार्टी के विधायक के शब्द हैं, जिनकी खुद की पार्टी की अध्यक्षा महिला है!’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निर्भया और हाथरस कांड की जरा भी परवाह है, तो वे इस विधायक से अपना पद छोड़ने और सार्वजनिक माफी मांगने को कहें’. यूजर्स लगातार इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();