By- Mohd Badar
कर्नाटक में कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक आर रमेश कुमार ने गुरुवार को महिलाओं को लेकर ऐसी भद्दी बात कर दी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबाल मार रहा है. दरअसल, विधायक रमेश कुमार ने विधानसभा के अंदर कहा- ‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और उसके मजे लो.’ ट्विटर पर जब से इसका वीडियो सामने आया है, सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हैरानी की बात है कि जिस वक्त कांग्रेस के विधायक जी सीना फुला कर ये विवादित बातें कर रहे थे, तब विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी इस पर कार्रवाई करने की बजाए जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए नजर आए. लोग इस बात को लेकर कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को भी खूब लताड़ रहे हैं. लोगों ने सार्वजनिक माफी की मांग की है.
एक यूजर का कहना है कि यह लोकतंत्र के मंदिर और नारित्व का घोर अपमान है. विधायक और विधानसभा अध्यक्ष दोनों पर ही कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये उस पार्टी के विधायक के शब्द हैं, जिनकी खुद की पार्टी की अध्यक्षा महिला है!’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निर्भया और हाथरस कांड की जरा भी परवाह है, तो वे इस विधायक से अपना पद छोड़ने और सार्वजनिक माफी मांगने को कहें’. यूजर्स लगातार इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Author Details
Ambedkarite People's Voice भारत का सबसे तेज उभरता हुआ बहुजन न्यूज चैनल है।
हजारों सालों से हाशिये पर रहे वंचित तबके की आवाज को मजबूत करना ही
हमारा उद्देश्य है। पूरे भारत वर्ष में अम्बेडकरवादी लोगों की आवाज़ बनने वाला यह
पहला न्युज चैनल है।
No comments:
Post a Comment