लखीमपुर घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान - अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था की खुली पोल - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Wednesday, September 14, 2022

लखीमपुर घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान - अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था की खुली पोल

लखीमपुर घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान - अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था की खुली पोल



By - Suman Kumari Barwar


लखीमपुर : Lakhimpur में दो बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई बुधवार को मिली है. जिनकी लाश मिली वे दोनों सगी बहने हैं. ये मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली का है. वहीं इस केस में अब सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस घटना को हाथरस (Hathras) की पुनरावृत्ति बताया है. इसके बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी सवाल खड़े किए हैं. अब इस घटना पर बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया भी आ गई है. 


मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण और दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुखद और शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम. यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत है."


उन्होंने कहा, "यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है. हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं. यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करें."

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();