राजस्थान के करौली में दलित नरसंहार, दो की मौत और 6 घायल, बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी के गांव अलीपुर में 27 अक्टूबर को एक जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दलित परिवार
पर हमला बोल दिया। जिससे दलित परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 बजे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान सवाई मान सिंह अस्पताल में एक और महिला की मंगलवार को सुबह मौत हो गई। सुचना मिलने के बाद बसपा के पदाधिकारी भी SMS अस्पताल में पहुंच और पीड़ित परिवार के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
![]() |
बसपा प्रदेशाध्यक्ष सुमरत सिंह और अस्पताल में भर्ती महिला |
राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी के गांव अलीपुर में 27 अक्टूबर को एक जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दलित परिवार
पर हमला बोल दिया। जिससे दलित परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 बजे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान सवाई मान सिंह अस्पताल में एक और महिला की मंगलवार को सुबह मौत हो गई। सुचना मिलने के बाद बसपा के पदाधिकारी भी SMS अस्पताल में पहुंच और पीड़ित परिवार के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दीपावली के पर्व के अवसर पर करौली के अलीपुरा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच खुनी संघर्ष हो गया था। इस दौरान पीड़ित दलित परिवार पर कुछ लोगों ने हथियारों से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले गंभीर धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया था जिसके कारण दलित परिवार के मेघसिंह जाटव की मौके पर ही मौत हो गई और उसके परिवार के 7 लोगों को गंभीर चोट आई।
घायलों की हालत गंभीर देखते हुए इनको जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका इलाज जारी था लेकिन मंगलवार की सुबह मेघसिंह की पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बसपा नेताओ ने दी आंदोलन की चेतावनी
मामले के सामने आने के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह जाटव और कार्यलय सचिव कमल वर्मा SMS अस्पताल में पहुंच गए और पीड़ित परिवार के साथ मिलकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। बहुजन समाज पार्टी ने आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह जाटव ने कहा कि कांग्रेस के राज दलितों पर लगातार अत्याचार बढ रहा है, इस घटना के बाद दो दिन भी आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है। अगर सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो जल्दी ही प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
देखिए विडियो -
No comments:
Post a Comment