स्वर्ण युवकों ने दलित नाबालिग को पीटते हुए गांव में घुमाया, विडियो वायरल
बदायूं | दलित अत्याचार को लेकर पिछले दिनों आए एनसीआरबी के आकलन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार होता है। यूपी के बदायूं जिले से एक विडियो सोसिल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग जबरन एक नाबालिग को पीटते हुए घुमा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विडियो बदायूं के जरीफनगर थाना अंतर्गत आने वाले गांव भोयस का है जहां पर ब्राह्मण युवाओं ने मामूली सी बात पर दलित परिवार पर हमला कर दिया। उसी दौरान दबंगों ने घर के नाबालिग को घसीटा और बाहर ले आए उसके बाद उसे पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया। लेकिन दबंगों के डर से किसी भी व्यक्ति ने नाबालिग को बचाने की कोशिश नहीं की।
आपसी लेन देन का था मामला
दरअसल पूरी घटना यह है कि भोयस गांव के राजीव से इसी गांव के एक दलित नाबालिग छात्र ने सात हजार रुपये में मोबाइल फोन खरीदा था। इस दौरान दलित नाबालिग ने आधे पैसे तुरंत राजीव को दे दिये और आधे 15 दिन बाद देने की आपस में बात हुई, मगर राजीव तय वक्त से पहले ही पैसे मांगने लगा और इस बात को लेकर आपसी विवाद शुरू हो गया। इसके बाद राजीव ने दलित किशोर के घर पर अपने लोगों के साथ हमला कर दिया और नाबालिग के साथ अभद्रता की।
महिलाओं के साथ भी आरोपियों ने की अभद्रता
पीड़ित युवक के चाचा का आरोप है कि आरोपी राजीव और उसके लोगों ने नाबालिग को घर से निकाल कर पूरे गांव में मारपीट करते हुए घुमाया। आरोप यह है कि दबंगों ने पीडि़त युवक के परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की और जातिसूचक गालियां दे कर अपमानित किया।
इधर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस दबंगों को पकडने के बजाए उन्हें बचा रही है और अभी तक किसी को भी नही गिरफ्तार किया है
No comments:
Post a Comment