बहुजन समाज ने कोटा आईजी कार्यालय का किया घेराव - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Thursday, September 23, 2021

बहुजन समाज ने कोटा आईजी कार्यालय का किया घेराव

बहुजन समाज ने कोटा आईजी कार्यालय का किया घेराव




कोटा | बहुजन समाज पर आएदिन हो रहे अत्यचारो से तंग आकर आज बहुजन समाज के सभी संगठनों के मुख्य पदाधिकारियो ने अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के आफिस में गुस कर उमा शर्मा जी के कार्यलय का घेराव किया! उसके बाद मेडम से वार्ताकर ज्ञापन सोंपा जो निम्न घटनाओ से संबंधित है मेघवाल समाज के जनप्रतिनिधि अमर लाल जादम खानपुर निवासी पर वहां के ही दबंग सरपंच ने जानलेवा हमला करवाया है जिसकी Fir धारा 3 में खानपुर थाने में 22 अक्टूबर से दर्ज है ! इसके पहले भी सार्वजनिक गली गलोच कर चुका है पर अभी तक कोई कार्यवाई नही हुई ! नाम जद रिपोर्ट होने के बाद भी आरोपी खुले गुम रहे है ! पीड़ित को अभी भी जान का खतरा है! कोटा अतिरिक्त पुलिस महानिरिक्षक उमा शर्मा जी को उक्त घटना से अवगत करवाया ! शर्मा जी ने तुरंत क्षेत्रीय डिप्टी को तुरंत कार्यवाई के निर्देश दिये !

इसके बाद सूरसागर से 16 वर्षीय नाबालिक आशा मेघवाल पिता रामनाथ जो कि पिछले 2 महीने से लापता है जिसकी गुमसुदगी उधोग नगर थाने में दर्ज है उस रिपोर्ट पर अभी तक पुलिस जांच तक नही कर पाई पीड़ित परिवार दर दर भटक रहा है उक्त घटना से भी उमा शर्मा जी को अवगत करवाया! शर्मा जी ने इस घटना पर भी तुरन्त जांच अधिकारी को फोन लगाकर फटकार लगाई और तुरन्त कार्यवाई करने के आदेश दिए !


    बारां जिले के अंता तहसील के मोलकी गांव में नायक समाज की बहिन बेटियों के साथ घर मे गुस कर दबंगो ने मारपीट करि इस घटना पर भी अतिरिक्त पुलिस महानिरिक्षक महोदय ने अंता डिप्टी को फोन करके पूरी घटना की जानकारी ली ओर आरोपियों के गिरफ्तारी के आदेश दिए इस प्रकार अतिरिक्त पुलिस महानिरिक्षक उमा शर्मा जी से हाडौती संभाग की अनेक घटनाओ पर चर्चा हुई है और हर घटना पर मेडम से पूरी तरह से निपक्ष कार्यवाई का आश्वासन दिया ! इस मोखे पर भीम आर्मी के पदाधिकारी, अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा के पदाधिकारी, NSOSF संगठन के कार्यकर्ता , दलित एकता मंच के पदाधिकारी,मेघवाल समाज के पदाधिकारी आदि अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और पीड़ित परिवार साथ मे रहे !



1 comment:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();