नागरिकता कानून का विरोध कर रहे थे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पुलिस की हिरासत से हुए गायब - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Friday, December 20, 2019

नागरिकता कानून का विरोध कर रहे थे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पुलिस की हिरासत से हुए गायब

नागरिकता कानून का विरोध कर रहे थे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पुलिस की हिरासत से हुए गायब
जामा मस्जिद से तस्वीर 

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर वहां से बच निकले। उन्हें दिल्ली की जामा मस्जिद से हिरासत में लिया गया था। भीम आर्मी शुक्रवार को संशोधित कानून का विरोध करने के लिए जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक पैदल मार्च निकालने वाली थी पुलिस ने इस मार्च के लिए भीम आर्मी को इजाजत नहीं दी थी जब चन्दशेखर आजाद के पुलिस हिरासत से निकलने पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने चंद्रशेखर को हिरासत में लिया ही नहीं था
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के कई इलाकों में बीते गुरुवार काफी प्रदर्शन हुए थे. लाल किले पर लोगों को बुलाया गया था एहतियातन दिल्ली पुलिस ने किसी भी रैली को मंजूरी नहीं दी हंगामे की आशंका को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने लाल किले के आसपास धारा 144 लगा दी जिसके बाद भी दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था. भीम आर्मी ने शुक्रवार को जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकालने का ऐलान किया, हालांकि पुलिस ने इस मार्च को मंजूरी नहीं दी।

तनाव को देखते हुए शुक्रवार सुबह से ही जामा मस्जिद के आस पास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. भीम आर्मी चंद्रशेखर आजाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जामा मस्जिद पहुंचे. मार्च निकालने से पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. जुमे की नमाज के बाद यह मार्च निकाला जाना था लेकिन भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आजाद को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी काफी बहस भी हुई. कुछ ही देर बाद चन्दशेखर आजाद पुलिस की हिरासत से बच निकले फिलहाल अब वो कहां हैं इस बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है इस पूरे घटनाक्रम को दिल्ली पुलिस की बड़ी चूक माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();