यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत अति दुखद ,दोषी अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाई - मायावती
पटना(Patna)। उत्तरप्रदेश में जहरीली शराब जैसी घटना कई जिलों में सामने आ रही हैं। इन्ही घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इन घटनाओ की निंदा करते हुए जहरीली शराब से मौत हुए लोगो को लेकर दुःख भी जताया हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तरप्रदेश में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत होने के साथ -साथ उनके परिवार उजड़ने की घटनाएं लगातार जो सामने आ रही हैं, जो अति-दुःखद हैं।
इसी के साथ प्रयागराज में जो जहरीली शराब की घटना सामने आयी हैं उसको लेकर भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुःख जताकर जल्द कार्यवाई करने की मांग की हैं।उन्होंने कहा कि प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित हैं लेकिन इस समस्या के समाधान हेतु जो दोषी अफसरों हैं उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी हैं।
इसके आलावा आपको बता दे कि जहरीली शराब को लेकर बहुजन समाज पार्टी के आलावा समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा और इस घटना की कड़ी निंदा कर दुःख भी जताया।
यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के उजड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो अति-दुःखद। प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित, किन्तु इस समस्या के समाधान हेतु दोषी अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) November 24, 2020
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment