तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार को कहा ''आपकी नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी? '' - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Thursday, November 19, 2020

तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार को कहा ''आपकी नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी? ''

तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार को कहा ''आपकी नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी? ''

Tejaswi Yadav and Nitish Kumar (File Photo)

पटना (Patna) बिहार मे चुनावी जंग खत्म हो गई है। अब बिहार में नितीश कुमार की सरकार एक बार फिर बन चुकी है। जिन चुनावी वादों पर नितीश कुमार ने अपनी सरकार बनाई है। अब उन्ही वादों को लेकर आरजेडी उन पर निशाना साध रही है। उसी को लेकर तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नितीश कुमार पर निशाना साधा। 


जनता ने आदेश दिया है भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करे - तेजस्वी यादव 


तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता आदेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। इसी के साथ ही मेवालाल चौधरी को नितीश कुमार ने शिक्षामंत्री का पद दे दिया जिनके ऊपर गंभीर आरोप लगे है। उसके बाद विरोध होने पर उनको हटा दिया गया। उसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। 


मैंने कहा था ना आप थक चुके है - तेजस्वी यादव 


तेजस्वी यादव ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति कमजोर हो चुकी है। इसी के साथ ही मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि अपने जान बूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया ,थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण करायाऔर उसके बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया। नितीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि असली गुनाहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?


बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();