यूपी : दो सगी बहनों से दरिंदगी,सांसद संजय सिंह ने कहा एक और हाथरस कांड
MP Sanjay Singh (FIle Photo )
फतेहपुर (Fatehpur)। यूपी में बेटियों की सुरक्षा को लेकर अब एक बूत बड़ा सवाल बन चूका है। हर दिन बेटियों के साथ भयानक से भी भयानक घटनाये देखने को मिल रही है। अब एक और यूपी के फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनें लापता थी और उसके बाद उनका शव ही तालाब में मिला। इतना ही नहीं जब उनके शव को देखा तो सबका दिल दहल उठा। दोनों बहनों की आंख और सिर पर चोट के निशान देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जता रहर है वही दोनों बहनो के चाचा का कहना है कि बलात्कार के बाद हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस पर लापरवाई के आरोप भी लग रहे है।
इसी को लेकरआम आदमी पार्टी के संसाद संजय सिंह ने कहा कि एक और हाथरस कांड हो गया और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जबरन बेटियों का शव ले गई इसी के साथ कहा कि आदित्यनाथ जी क्या आपकी पुलिस तानाशाही में पागल हो गई है? बेटियों के पिता कह रहा है “मेरे दोनो बेटियों की हत्या हुई है उनकी आँखें फोड़ी गई हैं और दूसरी तरफ SDM उल्टा बाप को फँसाने की धमकी दे रहा है सबूत मिटाने के लिये पुलिस प्रसाशन जबरन बेटियों का शव ले गई।
आपको बता दे कि बेटियों के पिता पुलिस प्रसाशन पर आरोप लगा रहे है कि पुलिस बेटियों के जबरन अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि रात में ही अतिंम संस्कार कराना चाहती थीऔर उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित पिता को एंबुलेंस से जबरन उतारा। बस्ती जिले में पांच दिन से गायब एक बेटी की निर्मम से हत्या की खबर सामने आयी है।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment