बस्ती : पीड़ित परिवार से मिलने पंहुचा बसपा प्रतिनिधि मंडल, (देखिये वीडियो ) - Ambedkarite People's Voice

Breaking News

Tuesday, November 17, 2020

बस्ती : पीड़ित परिवार से मिलने पंहुचा बसपा प्रतिनिधि मंडल, (देखिये वीडियो )

बस्ती : पीड़ित परिवार से मिलने पंहुचा बसपा प्रतिनिधि मंडल, (देखिये वीडियो )




बस्ती (Basti) यूपी में दुष्कर्म जैसी भयानक घटनाये लगातार सामने आ रही है। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के रेप के बाद हत्या की शिकार उसके गांव कैथवलियादलित बिटिया के साथ दुष्कर्म जैसी घटना के बाद हत्या की घटना सामने आयी है। इसी मामले को लेकर बहूजा समाज पार्टी का एक प्रतिनधिमंडल पीड़ित पिता से मिलाने पंहुचा। 


पीड़ित पिता से मिलाने पंहुचा बसपा प्रतिमंडल 


आपको बता दे कि बस्ती बसपा नेता हरिशंकर चौधरी  बसपा प्रतिनिधि मंडल क्रमस जिलाध्यक्ष ,जिला सचिव अन्य बसपा नेताओं के साथ पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़ित पिता से मिलकर न्याय दिलाने को कहा उसके बाद प्रतिनधिमंडल दलित बिटिया को न्याय दिलाने के  लिए मिडिया से वार्ता करते हुए उन्होनै कहा कि दोषियो के ऊपर कार्यवाही की मांग की ।और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी की। बसपा प्रतिनिधि मंडल में के के गौतम  ,उदयभान ,सुभाषचंद गौतम ,विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार गौड़ अकेला और जयहिंद गौतम भी शामिल थे। 


देखिये वीडियो -

         


बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();