केजीएमयू के इंटर्न डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बैठे हड़ताल पर
लखनऊ (Lucknow)। केजीएमयू के एमबीबीएस और बीडीएस के इंटर्न डॉक्टरों ने अपने मानदेय को बढ़ाने को लेकर डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठे है आपको बता दे कि पहले डॉक्टरों ने सचिव ,महानिदेशक ,चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण ज्ञापन सौपा जिसमे इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि पिछले 10 सालो से हमारी मानदेह में कोई बढ़ोतरी नहीं की जबकि महगाई कई गुना बढ़ गयी है। उनका कहना है कि उनको 7500 रूपये प्रति माह ही है।
इंटर्न डॉक्टर ने कहा कि हम इस कोरोना महामारी के दौर में भी निष्ठाभाव से अपने कर्तव्यो का पालन कर रहे है। इतना करने के बढ़ भी सरकार इनको इसके बदले प्रति दिन 250 रूपये प्रति दिन देती है। जो दैनिक मजदूरी से भी बहुत कम है। सरकार इनकी बात नहीं सुन रही है तो अब यह हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया है।
इनका कहना है कि हम इंटर्न पिछले सात महीने से लगातार शांतिपूर्वक तरीके से अपने मांगो को सरकार और प्रशासनिक अधिकारियो के सामने रख गए है। लेकिन अभी तक इनकी मांगो पर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। तो अब यह अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे है। इसी के साथ ही इन्होने सरकार को सावधान किया है कि हमारी मांग अब भी नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला भी ले सकते है और कार्य का बहिष्कार भी कर सकते है।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment