विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है फिर किसानो पर लाठी क्यों
दिल्ली(Delhi)। सरकार द्वारा किसान बिल को लेकर देश के किसान लगातार विरोध कर रहे है। जब से तीनो बिल पारित हुए है तब से किसान विरोध कर रहे है। इतने दिन किसान हरियाणा में विरोध कर रहे है लेकिन सरकार उनकी बिलकुल भी नहीं सुन रही है इसलिए अब किसानो ने फैसला किया की वे अब देश की राजधानी में विरोध कर सरकार तक अपनी बात पहुँचाना चाहते है।
इसी को लेकर आज किसान दिल्ली के जंतर -मंतर पर अपना विरोध प्रकट करना चाहते थे लेकिन सुब ही सरकार के पुलिस प्रशासन ने उनको वही रोक दिया औऱ उन पर पानी का दबाव चलकर आंसू तोस के गोले भी फेके। इन सब को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कहा कि विरोध करना लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है,उन्होंने कहा कि हमारा संविधान उन्हें अपनी आवाज़ उठाने का अधिकार देता है तो आप क्यों उन्हें रोक रहे हो? सरकार को किसानो को रोकने का कोई हक़ नहीं है। कृषि बिलों के विरोध में किसानों के दिल्ली कूच पर पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानो के साथ नजर आये।
किसान लगातार कृषि बिल का विरोध करने में लगे है। अब सरकार की इसमें क्या प्रतिक्रिया आती है देखने वाली बात होगी। अभी तक सर्कार किसानो की बिलकुल भी नहीं सुन रही है। किसान लगातार विरोध करने में लगे है। किसानो ने ठाना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मणि जाएगी तब तक हम नहीं रखेंगे।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment