MP : बदसलूकी का विरोध करने पर दबंगो ने दलित युवती सहित पुरे परिवार को बुरी तरह पीटा (वीडियो वायरल )
छतरपुर(Chhatarpur)। मध्यप्रदेश में दलित अत्यचार को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है। अब छतरपुर जिले में पहले एक दलित परिवार का मामला ठंडा हुआ ही नहीं और दूसरा और आ गया। छतरपुर जिले में दबंगो द्वारा एक दलित परिवार को पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि ताजा मामला बमनोरा थाना क्षेत्र के बमोरीकला है। दरहसल इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि अहिरवार समाज की युवती हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। उसी समय गांव के ही 3 दबंगो ने शराब के नशे में युवती के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। जब इस बात का उसने विरोध किया तो बबनगो ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जब परिवार ने ने विरोध किया तो दबंगो ने उन पर भी लाठी-डंडे से वार किया है। वही इस पूरी घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया ,जो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस इस मामले में कार्यवाई कर रही है।
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने इस मामले में बताया कि पुलिस ने तीनो आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शरू कर दी है। वहीं इस घटना में घायल हुए लोगो को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद पूरा दलित परिवार दहशत में है।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज
को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को
सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment