16 जनवरी को हाईकोर्ट में दिखाए जाएंगे हाथरस कांड के आडियो विजुअल, वकील देखकर पेश करेंगें अपना पक्ष
हाथरस (Hathras)। इलाहबाद हाईकोर्ट ने जो हाथरस केस में स्वतः संज्ञान लिया था उसमे ही लखनऊ खंडपीठ में यूपी के बहुचर्चित हाथरस मामले में इससे सम्बंधित आडियो विजुअल 16 जनवरी को कोर्ट में वकीलों और पक्षकारो को दिखाए जाएंगे ,जो इनकी सामग्री देखकर उसके बाद अपना पक्ष जज के सामने पेश सकेंगे। इस केस की सुनवाई हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में चल रही है।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान वकीलों से कहा कि सीबीआई द्वारा विजुअल सामग्री को अदालत ने देखा है। अब कोर्ट ने इसे पक्षकारों के वकीलों समेत हाथरस के तत्कालीन डीएम और एसपी के आलावा पीड़ित परिवार के एक या दो सदस्यों को भी दिखने की पेशकश की ,जिससे अब इस केस में आगे की कार्यवाही हो सके।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि पीड़ित परिवार और दोषियों के वकीलों की सहमति से कोर्ट ने 16 जनवरी को हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम या अन्य वंहा किसी जगह जाने को कहा है। जिसकी पूर्व सूचना सम्बंधित वकीलों और पक्षकारो को भी दी जाएगी। जज मितल और राजन रॉय की लखनऊ खंडपीठ ने 16 दिसम्बर को हाथरस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था। उसके बाद इस मामले में सुनवाई भी हुई थी। लेकिन उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामले में सुनवाई करने का आदेश हाईकोर्ट को दे दिया था उनके आदेश पर अब हाथरस केस की सुनवाई लखनऊ खंडपीठ ही करेगी।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज
को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को
सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment