कांग्रेस शासित राज्य में भी बढे दलित अत्याचार, पंजाब 6 साल की बच्ची से रेप व हत्या
चंडीगढ़ (Chandigarh)| देश भर मे लगातार दलितो पर अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं। चाहे भाजपा शासित यूपी व एमपी या फिर कांग्रेस शासित राजस्थान और पंजाब हो। दोनों ही जगह पर लगातार अत्याचार की खबरें लगातार सामने आ रही है।
नया मामला पंजाब का है जहां एक दलित लड़की की रेप और हत्या कर दी गयी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी की स्थानीय ईकाई भी मौके पर पहुंची और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बसपा पंजाब के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढी ने कहा कि पंजाब की उडमुड (टांडा) विधान सभा के गाँव जलालपुर में 6 साल की दलित बच्ची के साथ बलात्कार के बाद कत्ल करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बच्ची को दफनाने के वक्त बसपा की टीम वहां पहुंच गयी। उन्होने कहा कि बच्ची के पिता को बसपा की तरफ़ से हर तरह की मदद का भरोसा देते दिया। इस समय बसपा भगवान सिंह चौहान और टांडा बसपा कमेटी के सर्व श्री गुरमीत सिंह धुगा, मनिंदर सिंह, गुरमुख सिंह, सहोता, चमन सीकरी आदि भी मौजूद रहे।
देखे वीडियो -
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment