बिहार : cm नितीश कुमार के गृह जिले में एक साथ 2 दलित भाइयो की गला रेतकर हत्या
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि गृह जिले नालंदा के बिंद थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रसलपुर में शनिवार की सुबह दलित अजय पासवान और इनका भाई रंजीत पासवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद पिता ने करीब 14 लोगो पर मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन पिता का आरोप है कि आरोपी मुख्यमंत्री नितीश कुमार की कुर्मी जाती से आते है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की जाती के आने के आने के कारण पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन का कहना है कि आरोपियों को गिरफ़्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।
विवाद की शुरआत कहा से हुई
मृतक दलित भाइयो के पिता वीरेंद्र पासवान मिडिया से बात करते हुए बताया कि इस विवाद की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। उन्होंने बतया कि उनका बीटा अजय पासवान टेम्पो चलता है। इस दिन टेम्पो को धोने के समय अजय और आरोपियों के बीच विवाद हो गया। पिता ने बताया कि विवाद का कारण यहाँ था कि टेम्पो धोटे समय कुछ पानी की बुँदे आरोपी युवक पर पड़ गई। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया बात पुलिस तक पहुंच गई थी उसके बाद आपस में समझौता कर लिया और मामला शांत हो गया। हालांकि बाद में वीरेंद्र पासवान ने लिखकर यह भी दिया था कि आरोपी उनके बेटे कि हत्या कर भी सकता है और करवा भी सकता है
Hamare gap me ek dalit yuvak ki hatya ek pandit ne Kar Diyap patti pratapgarh me
ReplyDeleteu.p