प्रान्तीय बलाई समाज संस्था ने किया वृक्षारोपण
जयपुर। शाहपुरा तहसील के घासीपुरा पंचायत में प्रान्तीय बलाई समाज संस्था राज.शाहपुरा इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा व अध्यक्षता संस्था प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र कुमार खंडेलवाल ने की।
इस मौके पर मुख्य अतिथी एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि पेड पौधों बिना जीवन संभव नही इसलिए अधिक से अधिक पेंड लगा नैक कार्य कर जीवन को खुशहाली दें. एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने अपने हाथो से पौधरोपण कर अधिक से अधिक पेड लगाने की अपील की. एसडीएम ने इस मौके पर बरसात के पानी का संचय कर पानी बचानै को अपील की.
शाहपुरा तहसील अरूण कुमार ने बताया कि पेडो.कै सुरक्षा के लिए एयू बैंक की ओर से ट्री गार्ड उपलब्ध कराये गये.
जिला अध्यक्ष गंजानंद नारनोलिया जिला सचिव नरेंद्र वर्मा, सुमेर सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर घासीपुरा सरपंच कैलाश मीणा ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा,पूर्व सरपंच ओमकार बुनकर प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व समस्त स्टाफ व समाजसेवी युधिष्ठिर सिवोडिया राजेंद्र वर्मा नेमिचंद हेमन्त अरोदिया अशोक वर्मा उपस्थित रहे।
![]() |
Balai Samaj Sansthan did plantation |
जयपुर। शाहपुरा तहसील के घासीपुरा पंचायत में प्रान्तीय बलाई समाज संस्था राज.शाहपुरा इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा व अध्यक्षता संस्था प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र कुमार खंडेलवाल ने की।
इस मौके पर मुख्य अतिथी एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि पेड पौधों बिना जीवन संभव नही इसलिए अधिक से अधिक पेंड लगा नैक कार्य कर जीवन को खुशहाली दें. एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने अपने हाथो से पौधरोपण कर अधिक से अधिक पेड लगाने की अपील की. एसडीएम ने इस मौके पर बरसात के पानी का संचय कर पानी बचानै को अपील की.
शाहपुरा तहसील अरूण कुमार ने बताया कि पेडो.कै सुरक्षा के लिए एयू बैंक की ओर से ट्री गार्ड उपलब्ध कराये गये.
जिला अध्यक्ष गंजानंद नारनोलिया जिला सचिव नरेंद्र वर्मा, सुमेर सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर घासीपुरा सरपंच कैलाश मीणा ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा,पूर्व सरपंच ओमकार बुनकर प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व समस्त स्टाफ व समाजसेवी युधिष्ठिर सिवोडिया राजेंद्र वर्मा नेमिचंद हेमन्त अरोदिया अशोक वर्मा उपस्थित रहे।
Jay Bheem
ReplyDelete