Ambedkarite People's Voice और उसके संस्थापक नोरतराम लोरोली ट्वीटर पर हुये वेरीफाइड
दिल्ली(Delhi)| बहुजन समाज के लिए सबसे सटीक, बेहतरीन कार्य करने वाले और सबसे तेज कार्य करने वाले न्यूज चैनल Ambedkarite People's Voice का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट अब वेरीफाइड कर दिया गया है। इसके साथ इसके संस्थापक नोरतराम लोरोली का भी अकाउंट कर दिया गया है।
इस मौके पर चैनल के प्रमुख नोरतराम लोरोली ने ट्वीट करके ट्वीटर टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ट्वीटर इंडिया और तमाम सहयोग करने वाले साथियों का इसके लिए धन्यवाद, क्योंकि सभी के साथ और प्यार से ही यह सब संभव हो पाया है।
नोरतराम लोरोली ने कहा कि हम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगो के साथ खडे रहेंगे और लोगो का साथ देते रहेंगे। वंचित वर्ग की आवाज बुलंद करने के लिए हमारी टीम पूर्ण समर्पित भाव से आप सब के साथ खडी है।
आपको बता दें कि आज Ambedkrite People's Voice बहुजन समाज की सबसे तेज उभरता हुआ न्यूज चैनल है, जिसने कम समय में ही एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड रच दिया है। आपको बता दें हमारे यूट्यूब चैनल पर लाखो लोग रोज देखते हैं और इसकी सहयोगी वेबसाइट www.bahujanbolega.com पर हमारे लाखों लोग हमेशा विजीट करते है।
बहुजन समाज की सबसे तेज खबरें पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें, Twitter पर फॉलो भी करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
No comments:
Post a Comment